किसी ने भगवान को नहीं देखा है, माता पिता ही भगवान है: माधव लाल यादव

0
214

शमशान घाट में सौंद्रीयकरण होना चाहिए तालाब का सौंदर्यीकरण होना चाहिए और नालियों के गंदे पानी को रोका जाए।

महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम ,शौचालय बैठने हेतु शेड बने।

रायपुर: सरजू बांधा श्मशान घाट और तालाब के संरक्षण ,संवर्धन हेतु गली गली घर घर जाकर लोगों से मिलकर संकल्प दिलवाकर एक मुट्ठी चावल मांग रहे हैं मोर संग चलो जनसंपर्क पदयात्रा के नेतृत्व कर्ता माधव लाल यादव और लोग कह रहे हैं कि वह नाली में कचरा नहीं फेकेंगे,तालाब और श्मशान घाट में कचरा नहीं फेंकने तालाब और श्मशान घाट में टट्टी पेशाब नहीं करेंगे सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। और युवाओं से अपील कर कह रहे हैं कि वे किसी भी प्रकार का नशा पत्ती न करेअपने माता पिता ,गुरु की बात माने उनकी सेवा करें।

पदयात्रा का यह आठवां चरण है जो सोनझरापारा, छत्तीसगढ़ नगर में भ्रमण किया प्रातः 8:00 से 11:00 तक पदयात्रा में श्री भास्कर किन्हे कर जी, श्री गोवर्धन झं वर जी, श्री हरीराम सेन, श्रीमती मीना यादव, राधिका यादव, सुकालू मंडावी, गेंद लाल सगरवंशी एवं समस्त सोनझारपारा के बच्चे बुजुर्ग वृद्धि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here