महिलाओं की न्यूड फोटो से किसी को आपत्ति नहीं, अभिनेता की न्यूड तस्वीर बहस का विषय बन गया : Swati Maliwal

0
417
महिलाओं की न्यूड फोटो से किसी को आपत्ति नहीं, अभिनेता की न्यूड तस्वीर बहस का विषय बन गया : Swati Maliwal

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट को लेकर मचा बवाल खत्म होने का नाम नहीं लो रहा है. इस मामले में फिल्मी हस्तियों से लेकर राजनीतिक जगत के दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फोटोशूट को लेकर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बाद कई लोग उनके सपोर्ट में आए हैं. बॉलीवुड हस्तियों के बाद अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने रणवीर की तस्वीरों पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में महिलाओं के न्यूड फोटोशूट पर सवाल उठाते हुए एक्टर का बचाव किया.

यह भी पढ़ें :-Cadet World Wrestling Championship : भारत को दो गोल्ड, रितिका और प्रिया ने जीते मेडल

स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘समाज को रोजाना महिलाओं की न्यूड तस्वीरें दिखाई जाती हैं और उससे किसी को आपत्ति नहीं होती. एक अभिनेता, जो खुद को सबसे अच्छे से जानता है, वो न्यूड पोज देने का फैसला लेता है और ये प्राइम टाइम बहस का विषय बन जाता है. क्या देश में कोई असल मुद्दा नहीं बचा है?’ स्वाति मालीवाल का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. कई लोगों ने कमेंट बॉक्स में उनकी बातों का समर्थन करते हुए देश के अलग-अलग मुद्दों और लोगों की तकलीफों को साझा किया.

बता दें कि निर्देशक विकेक अग्निहोत्री से लेकर एक्ट्रेस विद्या बालन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने रणवीर सिंह का सपोर्ट किया है. विकेक अग्निहोत्री ने रणवीर के खिलाफ दर्ज एफआईआर को बेवकूफी बताया. उन्होंने कहा कि ये ऐसे मुद्दा है, जिसपर बिना वजह बहस हो रही है. वहीं, विद्या बालन ने कहा, “अरे क्या प्रॉब्लम है? पहली बार कोई आदमी ऐसा कर रहा है. हम लोगों को भी आंखें सेंकने दीजिए ना! शायद उन लोगों (एफआईआर करानेवाले लोगों) के पास ज्यादा काम नहीं है, तो इसीलिए इन चीजों पर वो वक्त गंवा रहे हैं. अगर आपको अच्छा नहीं लगे तो पेपर बंद कर दीजिए, फेंक दीजिए, जो करना है करिए. एफआईआर-वैफआईआर के चक्कर में क्यों पड़ना है?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here