उत्तर बस्तर कांकेर : अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने जिले के 107 युवा हुए जांजगीर रवाना

0
288
Chhattisgarh : अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने जिले के 107 युवा हुए जांजगीर रवाना

उत्तर बस्तर कांकेर, 16 दिसम्बर 2023 : अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन जांजगीर चांपा जिले के खोखराभाठा स्थित पुलिस लाईन में 20 दिसम्बर तक किया जा रहा है। ज्ञात हो कि अप्रैल माह में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें जिले के पात्र अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 17 दिसम्बर को आयोजित होगी।

इसमें शामिल होने हेतु कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की विशेष पहल पर जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इस रैली में शामिल होने के लिए जिले के 107 युवाओं को 03 बसों को आज सुबह 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय कोड़ेजुंगा से जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर जांजगीर के लिए रवाना किया गया।

उल्लेखनीय है कि युवाओं द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए कलेक्टर ने इसमें शामिल होने निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप आज उपस्थित 107 अभ्यर्थियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, साथ ही परीक्षा में सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here