spot_img
HomeBusinessउत्तर बस्तर कांकेर : दुर्गूकोंदल के साप्ताहिक बाजार में लगाई गई छायाचित्र...

उत्तर बस्तर कांकेर : दुर्गूकोंदल के साप्ताहिक बाजार में लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी

उत्तर बस्तर कांकेर, 23 दिसम्बर 2022 : राज्य सरकार के चार वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र का प्रदर्शनी जिले के सभी विकासखण्डों के हाट-बाजारों में लगाये जा रहे हैं, इसी कड़ी में आज दुर्गूकोंदल के साप्ताहिक बाजार में जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना,

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, तेंदूपत्ता एवं लघु वनोपज की खरीदी, छत्तीसगढ़ से निर्यात, कृषि ऋण माफी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, गोधन न्याय योजना, कृषि एवं वनोपज का वेल्यू-एडिशन से रोजगार एवं आय में वृद्धि,

रेशम विभाग द्वारा संचालित टसर कृमिपालन योजना ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका का महत्वपूर्ण माध्यम बनकर उभरा

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, राजीव युवा मितान क्लब, बिजली बिल हाफ, कृष्ण कुंज, सुराजी गांव योजना इत्यादि राज्य सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट एवं पुस्तकों का वितरण भी किया जा रहा है।

छायाचित्र प्रदर्शनी को ग्राम गोड़पाल के नारायण प्रधान, घोटिया के हरेंद, गरदा के राजेश पुड़ो, दुर्गूकोंदल के त्रिवेणी सिन्हा, सुरेया जैन, मर्रामपानी के सनतराम हुर्रा और रमेश कोमरा, भण्डारडिगी के यशवंत नरेटी, कोड़ेकुर्से के बलीराम रावटे और ननकूराम, पोरोण्डी के दिलीप कुमार ध्रुवा, सुरेन्द्र कुमार उइके, डांगरा के जनपत राम हिड़को,

भानुप्रतापपुर के अजय पंजवानी, होरागांव के गौतम सिंह और जतिन कुमार चुरेन्द्र, डांगरा के बिरेन्द्र कुमार, जतवाड़ा के प्रिथक बघेल, सरण्डी के गोवर्धन कोसमा, गोड़पाल के फूलबती, सरण्डी के श्रीराम ध्रुव, सुरूंगदोह के ओंकार निषाद, आंधेवाड़ा के गौरी निषाद, ओटेकसा के रंजीत पिस्दा और ग्राम आमागढ़ के फूलसिंह तारम ने अवलोकन किया।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img