one day international cricket match: जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया

0
349
one day international cricket match: जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया

हरारे: सिकंदर रजा और इनोसेंट काया के शतकों की मदद से ंिजबाब्वे ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया। ंिजबाब्वे की यह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 2013 के बाद पहली जीत है।

रजा ने 109 गेंदों पर आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 135 रन बनाए। उन्होंने काया (110 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 194 रन की साझेदारी की। इससे ंिजबाब्वे ने तीन विकेट पर 62 रन की खराब शुरुआत से उबरकर पांच विकेट पर 307 रन बनाकर जीत दर्ज की।

इससे पहले बांग्लादेश ने दो विकेट पर 303 रन बनाए थे। उसके शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले सर्वाधिक 81 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान तमीम इकबाल ने 62, अनामुल हक ने 73 और मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 52 रन का योगदान दिया। दूसरा वनडे रविवार को खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here