spot_img
Homeबड़ी खबरOYO ने अपने नए ब्रांड ‘पैलेट’ के साथ प्रीमियम रिसोर्ट व होटल...

OYO ने अपने नए ब्रांड ‘पैलेट’ के साथ प्रीमियम रिसोर्ट व होटल श्रेणी उतरी…

नयी दिल्ली: आतिथ्य क्षेत्र से जुड़ी कंपनी ओयो ने मंगलवार को अपने नए ब्रांड ‘पैलेट’ की शुरुआत करने के साथ ही प्रीमियम रिजॉर्ट व होटल श्रेणी में उतरने की घोषणा की। इसके तहत कंपनी की योजना चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक ऐसी कुल 50 संपत्तियों को जोड़ने की योजना है।

ओयो की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी ने जयपुर, हैदराबाद, दीघा, मुंबई, चेन्नई, मानेसर और बेंगलुरु में शुरुआत में 10 ‘पैलेट’ रिजॉर्ट शुरू किए हैं। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक ओयो अपने मंच पर 40 और ‘पैलेट’ रिजॉर्ट जोड़ेगी।

कंपनी ने कहा, ‘‘ दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र), कोलकाता, अमृतसर, शिमला, गोवा, उदयपुर, पुणे, मसूरी, श्रीनगर और कोच्चि जैसे गंतव्यों में इसका विस्तार किया जाएगा।’’

इस बारे में ओयो के मुख्य कारोबार अधिकारी अनुज तेजपाल ने कहा, ‘‘ आज लोगों को केवल ठहरने के लिए कोई जगह नहीं चाहिए होती बल्कि वे अलग व यादगार अनुभव चाहते हैं। इसी प्रवृत्ति ने हमें अपने मंच पर ‘पैलेट’ ब्रांड पेश करने के लिए प्रेरित किया।’’

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img