spot_img
HomeUncategorizedविश्व एड्स दिवस पखवाड़े के अंतर्गत पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

विश्व एड्स दिवस पखवाड़े के अंतर्गत पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

रायपुर : आज, दिनांक 2/12/2022को शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ किरण गजपाल एवं यूथ रेड क्रॉस संयोजक डॉ प्रीति शर्मा के मार्गदर्शन में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मनाए जाने वाले “विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा”के अंतर्गत यूथ रेड क्रॉस व रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में एड्स की जानकारी नियंत्रण व रोकथाम के लिए जागरूकता प्रसारित करना था।

कार्यक्रम में छात्रावास की प्रभारी चिकित्सक डॉ किरण मल्होत्रा द्वारा छात्राओं के एचआईवी संक्रमण ,एड्स के विभिन्न कारणों व रोकथाम की जानकारी दी गई । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ श्रद्धा गिरोलकर एवं डॉ कल्पना मिश्रा उपस्थित रहे।

पोस्टर प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागी सम्मिलित हुए, जिसमें प्रथम स्थान रश्मि नायक, द्वितीय प्राची साहू एवं तृतीय स्थान कविता साहू एवं अर्पिता मांडवी को प्राप्त हुआ। स्लोगन प्रतियोगिता में दीप्ति प्रधान प्रथम फातिमा जेनब नकवी द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रश्मि नायक रही।

यूथ रेड क्रॉस के सदस्य डॉ वैभव आचार्य डॉ हेमलता साहू एवं विनीता साहू ने कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। बड़ी संख्या में छात्राओं ने सहभागिता की।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img