मेरे खिलाफ कार्रवाई के लिए CBI अधिकारियों पर बनाया जा रहा दबाव : मनीष सिसोदिया

0
280
मेरे खिलाफ कार्रवाई के लिए CBI अधिकारियों पर बनाया जा रहा दबाव : मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने संबित पात्रा के आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुझे फंसाने की साजिश रची जा रही है. सिसोदिया ने कहा कि उनके ऊपर गलत तरीके से आरोप लगाए गए हैं.

सीबीआई अधिकारियों पर दवाब बनाया जा रहा है. सिसोदिया ने दावा किया कि सीबीआई के एक अधिकारी पर मुझे झूठे मामले में फंसाने के लिए दबाव डाला गया, वह मानसिक दबाव सहन नहीं कर पाया और उसने आत्महत्या कर ली. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में दो दिन पहले सीबीआई के एक अधिकारी ने सुसाइड कर लिया.

यह भी पढ़ें :-Bollywood: ‘आशिकी 3’ में अभिनय करेंगे कार्तिक आर्यन, अनुराग करेंगे निर्देशन

उनके बारे में पता लगा है उनका नाम जितेंद्र कुमार था. वे डिप्टी लीगल एडवाइजरी थे. मेरे खिलाफ जो फर्जी FIR कराई गई है उसका भी लीगल पॉइंट वही देख रहे थे. उनपर दबाव बनाया गया था कि वे मेरे खिलाफ काम करें. वे मानसिक दबाव में थे और सुसाइड कर लिया.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिस अधिकारी पर दबाव था कि वे मेरे खिलाफ लीगल साउंड बनाये. अधिकारियों और इतना दबाव क्यों बनाया जा रहा है. क्या केंद्र का काम आपरेशन लोटस चलाना रह गया है. मुझे फंसाने के किये फर्जी FIR को लीगल बनाने का दबाव बनाया जा रहा है जोकि अफसोसजनक है. पीएम से कहना चाहता हूं रेड करा ली, फर्जी FIR कराई लेकिन कुछ नहीं मिला. दवाब में इस तरह से अधिकारी फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहे है. इससे उनके घर उजड़ते हैं.

यह भी पढ़ें :-President Murmu: भारत की स्कूली शिक्षा दुनिया की सबसे बड़ी शिक्षा प्रणालियों में से एक है…

बीजेपी के स्टिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि पिछले कई दिनों से भाजपा चिल्ला रही है. FIR तक सूत्रों से हुई है.छापेमारी में कुछ नहीं मिला तो स्टिंग कर रहे हैं. किसी को गाड़ी में बिठाकर कुछ भी कर ले रहे हैं. मेरे पास भी स्टिंग है, कल दे दूंगा वो(भाजपा का) स्टिंग नहीं मजाक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here