Raipur: डायल 112 की 250 गढ़िया होंगी डंप, अब राज्य में दौड़ेगी 400 नई पिसीआर वैन…

0
156
Raipur: डायल 112 की 250 गढ़िया होंगी डंप, अब राज्य में दौड़ेगी 400 नई पिसीआर वैन...
Raipur: डायल 112 की 250 गढ़िया होंगी डंप, अब राज्य में दौड़ेगी 400 नई पिसीआर वैन...

रायपुर: राज्य में लोगों की मदद के लिए 2018 से शुरू डायल 112 की योजना में अगले दो माह के भीतर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. यातायात विभाग द्वारा डायल 112 के लिए नई व्यवस्था तय कर दी गई है. इसके लिए प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को भेजा गया था जिसके बाद शाशन ने मंजूरी भी दे दी है.

बता दे की पुलिस विभाग ने अब नई गाड़ियों की खरीदारी करने की प्रक्रिया तेज कर दी है. कमांडिंग सेंटर के लिए ठेका बदलते ही पुरानी पीसीआर वेन की जगह में राज्य के सभी जिलों में 400 नई गाड़ियां दौड़ेगी जिसमें अब 250 गाड़ियों की जगह 400 नई गाड़ियों को तैनात करने की योजना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here