RAIPUR: निकाय और पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम का ऐलान जल्द

0
156

रायपुर: निकाय और पंचायत चुनाव के लिए टिकट पाने कांग्रेस के दावेदारों को कुल नौ सदस्यों को खुश करना होगा या उनकी नजर में चढ़ना होगा। पीसीसी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने अध्यक्ष दीपक बैज की अनुशंसा पर नौ सदस्यीय समिति गठन के निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी अध्यक्ष जिला/शहर कांग्रेस कमेटी को पत्र भेजकर आज ही गठन करने कहा है। यह कमेटियां नगर निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्रों के लिए प्रत्याशी चयन और अन्य निर्णय के लिए जिला स्तरीय समन्वय का काम करेंगी । समिति में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष

संयोजक, जिला प्रभारी प्रदेश पदाधिकारी अध्यक्ष, सांसद/पूर्व सांसद / पूर्व प्रत्याशी सदस्य,क्षेत्रीय विधायक / पूर्व मंत्री/ पूर्व विधायक / पूर्व प्रत्याशी सदस्य नगर निगम के पूर्व महापौर / पूर्व सभापति सदस्य, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष पर सदस्य,स्थानीय ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण सदस्य,मोर्चा संगठन के जिला अध्यक्ष सदस्य (युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, एनएसयुआई), नियुक्त पर्यवेक्षक पदेन सदस्य साथ ही, क्षेत्रीय आवश्यकतानुसार सूची में नाम शामिल कर सकते हैं। नगरीय निकाय चुनाव के दावेदारों को चयन समिति में शमिल नहीं किया जाना है।) ये समितियां आपसी समन्वय/सहमति बनाकर जीतने योग्य दावेदारों का प्राथमिकताक्रम में सूची 23 जनवरी तक सीलबंद लिफाफे में अनिवार्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जमा कराएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here