Raipur: भाजपा की परिवर्तन यात्रा 24 सितंबर को पहुंचेगी आरंग…

0
248

आरंग: 24 सितंबर को बीजेपी की परिवर्तन यात्रा आरंग पहुंचने वाली है। जिसकी तैयारी इन दिनों बड़ी तेजी से चल रही है। इसी बीच आरंग नगर पालिका के रेस्ट हाउस में परिवर्तन यात्रा की व्यवस्था को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमे जरूरी मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने चर्चा की।

बता दें की छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में दो परिवर्तन यात्रा निकाली है। भाजपा परिवर्तन यात्रा की शुरुआत 12 सितंबर को दंतेवाड़ा और 16 सितंबर को जशपुर नगर से हुई थी। इस परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन करने के लिए चुनाव से पहले बीजेपी का व्यापक तौर पर माहौल बनाना है।

इस मौके पर गुरु खुशवंत साहेब के अलावा संजय ढीढी, श्याम नारंग, अनिल पांडेय, के.के.भारद्वाज, डॉ संदीप जैन, छोटे लाल सोनकर, चंद्रशेखर साहू, वेदराम खूंटे, ध्रुव कुमार मिर्धा जी, सूरज लोधी, नरेंद्र लोधी, सतीश सोनकर, विजय अग्रवाल , दिलीप जलक्षत्री, सुशील जलक्षत्री, पत्रकारगण रोशन चंद्राकर, पवन साहू, विनोद गुप्ता, टिक्कू लोधी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here