Raipur : वार्डो में हो रहा है कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह जुनेजा का भव्य स्वागत

0
254
Raipur : वार्डो में हो रहा है कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह जुनेजा का भव्य स्वागत

दीपेश खोब्रागड़े

Raipur : चुनावी मैदान में प्रत्याशियों की तैयारी जोर पकड़ चुकी है उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कुलदीप सिंह जुनेजा ने सघन दौरा प्रारंभ कर दिया है क्षेत्र के कामाख्या देवी मंदिर गली शास्त्री नगर ,दुर्गा नगर उत्कल बस्ती, कलेक्टरेट स्थित कोर्ट के लोगो ने जबरदस्त स्वागत अभिनंदन किया वार्डो में कुलदीप सिंह जुनेजा का आरती कर तिलक वंदन से स्वागत किया गया

लोगो में लोगो में उत्साह है की जमीनी स्तर के नेता पुन चुनकर उनके क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करे लोगो ने प्राथमिकता से पट्टे,जल आपूर्ति एवम आवास की मांग की जिस पर जुनेजा ने पूर्ण करने की बात कही इस साथ ही लाल चौक स्थित पटेल समाज के गौरव भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती में शामिल होकर मालर्यापन किया अवसर पर उत्कल समाज के वरिस्थगण,वार्ड पार्षद कामरान अंसारी,संजय सोनी ,कविराज सोनी,अनीता सोनी ,प्रमुख रूप से से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here