Raipur: विधानसभा परिसर में कांग्रेस नेताओं ने जमकर खेली होली, फाग गीत भी गाए

0
424

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होली की खुमारी हर तरफ दिख रही है। विधानसभा में भी होली का जश्न देखने को मिला। बजट सत्र के ठीक बाद होली कार्यक्रम का आयोजन परिसर में हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्पीकर चरणदास महंत को रंग लगाया, उनके पैर छुए और गले लगाकर उन्हें बधाई दी। महंत भी बड़े स्नेह के साथ CM को आर्शीवाद देते दिखे।

विधानसभा के परिसर में कांग्रेस नेताओं ने जमकर होली खेली, फाग गीत भी गाए
विधानसभा कैम्पस में ही मंच बनाया गया था। स्थानीय कलाकार यहां परफॉर्मेंस दे रहे थे। मुख मुरली बजाए, गणपति ल मनाव, रायपुर वाले भांटो जैसे फेमस छत्तीसगढ़ी फाग गीत गाए जा रहे थे। इस कार्यक्रम में भाजपा के विधायक नजर नहीं आए। मगर कांग्रेस के नेताओं ने खूब मस्ती की।

होली गीतों में थिरकते और एक दूसरे को गुलाल लगाते नेता
कार्यक्रम में विधायक गुलाब कमरो, सदन के उपाध्यक्ष संत कुमार नेताम होली गीत खुद माइक लेकर गाते दिखे। इसके बाद संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, चन्द्रदेव राय, यू.डी. मिंज, कुंवर सिंह निषाद, अंबिका सिंहदेव, डॉ. रश्मि आशीष सिंह, शकुंतला साहू समेत अन्य सभी विधायक मंच पर नाचने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here