spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Raipur: गोलगप्पे के दुकान में निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने...

Raipur: गोलगप्पे के दुकान में निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दी दबिश, 7000 का ठोका जुर्माना…

रायपुर: गोलगप्पे का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। इसे हर उम्र के लोग बड़े ही चाव से खाते हैं। ज्यादातर महिलाओं की पहली पसंद भी गोलगप्पा होते हैं। अधिकतर महिलाएं बाजार गईं तो बिना गोलगप्पा खाए वापस नहीं आती। कुछ लोग गंदगी की वजह से बाजार में गोलगप्पे खाना पसंद नहीं करते।

नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्र के निर्देश पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग एवं जोनों की टीमों द्वारा जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखकर दुकानों में गन्दगी से सम्बंधित जनशिकायत मिलने पर सम्बंधित स्थल पर दुकान की सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया जा रहा है और प्राप्त जनशिकायत का निदान करने कार्यवाही की जा रही है।

इस क्रम में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 3 के तहत शंकर नगर वार्ड क्षेत्र के शंकर नगर में श्री साईं गुपचुप दुकान की सफाई व्यवस्था का गन्दगी से सम्बंधित जनशिकायत नगर निगम को मिलने पर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने प्रत्यक्ष निरीक्षण जोन 3 जोन कमिश्नर जसदेव सिंह बाबरा एवं निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी पूरन कुमार ताण्डी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की टीम ने किया।

स्थल निरीक्षण के दौरान प्राप्त जनशिकायत सही पायी गयी एवं दुकान में गन्दगी पायी गयी। इस पर जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सम्बंधित दुकान के संचालक को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए 7000 रूपये का जुर्माना किया गया। प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img