Raipur : झांकियों का भव्य स्वागत पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा ने किया

0
340
Raipur : झांकियों का भव्य स्वागत पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा ने किया

होरी जैसवाल

Raipur : रायपुर में शनिवार रात गणेश विसर्जन की झांकियां निकाली जिसमें लोग लाखों की संख्या में उमड़ पड़े। पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा ने राजधानी में कल देर रात निकली गणेश विसर्जन झांकियां का अपनी टीम के साथ बाबूलाल टॉकीज पर विशाल मंच में फूल बरसा कर स्वागत किया एवं समितियां को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया

जब सदस्यों ने ढोल धमाल पर उन्हें नाचने के लिए आमंत्रित किया तो अजीत कुकरेजा जमकर थिरके भी और कहा कि भगवान श्री गणेश की असीम कृपा छत्तीसगढ़ पर हमेशा बनी रहे प्रदेश वासियों के लिए उन्होंने खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की। अजीत कुकरेजा ने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल मंच लगाकर गणेश विसर्जन झांकियां का स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें :-CG News : CM बघेल ने बुजुर्गों का शॉल और श्रीफल देकर किया सम्मान

भक्तजन नृत्य और भजन करते रात भर भगवान गणेश की आस्था पर लीन रहे। हजारों की संख्या में रायपुर शहर में उमड़ी भीड़। गणपति बप्पा मोरया के नारों से पुरा इलाका गुंज रहा था।

आकर्षक झांकिया ने लोगों का मन मोह लिया- झांकियां की रंग बिरंगी रोशनी से पूरा शहर जगमग हो गया। सड़कों पर उमड़ा हुजूम। झांकियां रामायण, महाभारत की पौराणिक कथाओं समुद्र मंथन, हनुमान लीला, देवी देवताओं का विवाह, राम बनवास पर आधारित रही।

इसे भी पढ़ें :-CG News : जेईई एवं नीट पैटर्न पर जिले के छात्र-छात्राओं का माॅक टेस्ट आयोजित

स्वागत मंच में पार्षद अजीत कुकरेजा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद कुकरेजा , जोन अध्यक्ष अरुण जंघेल, पार्षद कामरान अंसारी, एल्डरमैन जित्तु बर्ले,एवं उनकी टीम सोमा ठाकुर, हीरा नागारची, नियंता शर्मा, सुजीत सिंह, गोविंद भोगल, गोलू ओझा, कन्नु स्वामी, प्रेम यादव, चेतन यादव, बबलू साहु, मोंटी साहू, प्रियांशु शर्मा, दिवाकर साहु, राजेन्द्र प्रधान, कुमार चन्द्र बेसरा, बंटी निहाल, ब्रिजेश शर्मा, विश्वनाथ बाग, सागर बाग, जय सोना आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here