रायपुर: छत्तीसगढ़ में 10 साल पहले हुई घटना को कोई नहीं भूल सकता, इस घटना में कांग्रेस पार्टी के नेताओं की एक पूरी पीढ़ी तबाह हो गई थी। इस घटना में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सभी शीर्ष नेताओं की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। जिसमें धरसींवा इलाके में कांग्रेस नेता रहे शहीद योगेंद्र शर्मा भी शामिल थे। झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेसी नेताओं की आज 10वीं बरसी है।
धरसींवा में आज अमर शहीदों को याद किया गया. साथ ही विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने शहीद स्मारक का भूमि पूजन किया गया। बता दें कि शहीद योगेंद्र शर्मा, जो धरसींवा क्षेत्र में कांग्रेस के नेता थे, 25 मई 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए थे। तब कांग्रेस पर नक्सली हमले में पीसीसी प्रमुख नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ला सहित कई नेता शहीद हो गए थे।
झीरम घाटी में परिवर्तन यात्रा। धरसींवा क्षेत्र ने भी इस नक्सली हमले में योगेंद्र शर्मा के रूप में क्षेत्र का उज्ज्वल भविष्य खो दिया। झीरम के शहीदों को आज विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह याद किया गया। धारसीवा विधायक कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा व सत्यनारायण कथा का आयोजन हुआ।