Raipur: दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द, कई ट्रेनों का रूट बदला, त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ी परेशानी…

0
201

रायपुर: रेल यात्रियों को एक बार फिर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर रेलवे जोन समेत अन्य रेलवे के कई सेक्शनों में ब्लॉक के कारण स्थिति एक बार फिर दो साल पहले जैसी हो गई है। इसके चलते लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रूट बदलने और ट्रेनों को बीच रास्ते में ही खत्म करने का दौर भी जारी है,ऐसे में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

जंक्शन यार्ड को जोड़ने का काम आज से 17 सितंबर तक चलेगा

बुधवार को उत्तर रेलवे दिल्ली के पलवल, न्यू पृथला जंक्शन यार्ड पर ब्लॉक की तारीखों की घोषणा की गई। इसके चलते दुर्ग से चलने वाली निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया है।

रेलवे प्रशासन के अनुसार अधोसंरचना विकास के कार्य सभी रेल मंडलों में तेजी से शुरू कराया गया है। रेलवे के दिल्ली रेल मंडल के पलवल एवं न्यू पृथला जंक्शन (डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) यार्ड को जोड़ने का काम 5 से 17 सितम्बर तक चलेगा।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

04 से 15 सितंबर को पुरी से चलने वाली 18477 पुरी-योग नागरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा,मितावली-खुर्जा जंक्शन-मेरठ नगर होकर रवाना होगी।

6 से 17 सितंबर को योग नागरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नागरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेरठ नगर- खुर्जा जंक्शन -मितावली-आगरा होकर रवाना होगी।

5 से 16 सितंबर को कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा-मितावली-खुर्जा जंक्शन-मेरठ नगर होकर रवाना होगी और (Train Cancelled) इसी रास्ते से बिलासपुर आएगी।

6, 07, 10, 13 एवं 14 सितंबर को विशाखापट्टनम से चलने वाली 20807 विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा-मितावली-गाज़ियाबाद-नई दिल्ली होकर चलेगी।

12 सितंबर को उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली छावनी-रेवाड़ी जंक्शन-अलवर जंक्शन-मथुरा होकर आएगी।

रद्द होने वाली गाड़ियां

6, 10 एवं 13 सितंबर को दुर्ग से गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द।

7 एवं 14 सितंबर को निज़ामुद्दीन से गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द।

11 सितंबर को दुर्ग से गाड़ी संख्या 20847 उधमपुर एक्सप्रेस रद्द।

6 एवं 13 सितंबर को उधमपुर से गाड़ी संख्या 20848 दुर्ग के लिए रद्द।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here