Raipur: ED रिमांड हुई खत्म, आज IAS रानू साहू को कोर्ट में किया जाएगा पेश

0
148

रायपुर: छ्त्तीसगढ़ के कोल घोटाला मामले में आज IAS रानू साहू को कोर्ट में पेश किया जाएगा. आईएएस रानू साहू की तीन दिन की रिमांड आज खत्म हो रही है. ADJ अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में रानू साहू को पेश किया जाएगा.

रिमाण्ड के दौरान ईडी ने डायरी, मोबाइल चैट के अलावा अन्य मामलो में पूछताछ की है. ईडी आगे भी रानू साहू को रिमांड में ले सकती है. कोल के अवैध परिवहन मामले में अब तक चार अफसरों सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

शुक्रवार को ईडी की टीम ने आईएएस रानू साहू के निवास में छापा मारा था. शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के लिए ईडी के रिमांड में लिया गया था. रानू साहू छत्तीसगढ़ की दूसरी आइएएस ऑफिसर हैं, जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here