रायपुर: बीते दो महीने से इंतजार आईएएस रितु सेन को आज पोस्टिंग मिलने की संभावना है। रितु, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर 1 जून को ही राज्य सचिवालय में ज्वाइनिंग दे दी थी। लेकिन उन्हे अब तक पोस्टिंग नहीं मिली है। सीएम और जीएडी प्रभारी विष्णु देव साय इस समय मंत्रालय में सरकारी काम काज निपटा रहे हैं।
इसी दौरान रितु सेन के साथ साथ कुछ और अफसरों के प्रभार बदलने के संकेत मिले हैं। और रायपुर, बिलासपुर में संभागायुक्त भी पदस्थ किए जा सकते हैं। वर्तमान कमिश्नर संजय अलंग आज रिटायर हो रहे हैं। अब यह देखना है कि दोनों ही संभागों में अलग अलग कमिश्नर मिलते हैं या दोहरा प्रभार। इसे देखते हुए कुछ कलेक्टर भी बदलने की चर्चा है।