रायपुर, 23 मई 2023 : संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने आज 8 करोड़ 98 लाख 69 हजार की लागत से माकड़ी ढाबा से फत्तेचंद मरकाटोला के बीच 11.80 किलोमीटर सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण कार्य का माकड़ी चौक में शुभारंभ किया। यह सड़क कांकेर-भानुप्रतापपुर-संबलपुर के मध्य स्थित है।
इस अवसर पर संसदीय सचिव शोरी ने कहा कि सड़के किसी भी क्षेत्र या राज्य के विकास का आईना होती है। जहां सड़क नहीं वहां विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांव से लेकर शहर तक सभी क्षेत्रों में विकास का कार्य कर रही है।
कांकेर विधानसभा के अधिकांश जगहों में सड़क के निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसका सीधा फायदा आम जनता को मिल रहा है। इस मौके पर अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।