spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Raipur: शराब घोटाला मामले में एजाज ढेबर से EOW-ACB दफ्तर में पूछताछ...

Raipur: शराब घोटाला मामले में एजाज ढेबर से EOW-ACB दफ्तर में पूछताछ जारी…

रायपुर: एजाज ढेबर से EOW-ACB दफ्तर में पूछताछ जारी है। दरअसल, 7 फरवरी को EOW ने नोटिस जारी कर एजाज को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था, लेकिन निगम चुनाव के कार्यों में व्यस्त होने का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए समय मांगा था।

बता दें कि शराब घोटाले में पूर्व महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर को एजेंसियों ने घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है। मामले में लंबे समय से न्यायिक रिमांड में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। वहीं, इस मामले में EOW और प्रवर्तन निदेशालय की टीम जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक EOW को जांच के दौरान नए तथ्य मिले हैं। जिसके बाद पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है। पूर्व महापौर को नोटिस जारी होने के बाद यह चर्चा हो रही है कि पूछताछ शुरू होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img