रायपुर: स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाइजेशन, रायपुर यूनिट एवं जमात-ए-इस्लामी, रायपुर की तरफ से गर्मी की छुट्टियों को मद्देनज़र रखते हुए स्कूली बच्चो के लिए का 10 दिवसीय समर कैंप लगाया जा रहा है, जो दिनांक 21 मई से 30 मई तक रहेगा। जिसका शीर्षक “इस्लामिक समर कैंप 2023” रखा गया है। इस कैंप मे दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप A जिसमें 5 साल से 10 साल तक के बच्चे, और ग्रुप B में 11 साल से 18 साल तक के बच्चे रहेंगे।
यह समर कैंप बैरन बाजार स्थित अल्फाह टावर छत्तीसगढ़ कॉलेज के बाजू़ में लगाया जाएगा। यहां समर कैंप बच्चों की सुरक्षा और गर्मी को मद्देनजर में रखते हुए फुल एयर कंडीशन हॉल और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। इस कैंप का उद्देश्य बच्चो के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास करना सुनिश्चित किया गया है।
इस कैंप में अलग-अलग तरह की मज़ेदार एक्टिविटीज़ तथा मॉडर्न एक्सपेरिमेंटल तकनीक के ज़रिए बच्चो को पढ़ाया जाएगा और उनमें नैतिकता के साथ ही इस्लाम की मूल तालिमात का विकास करने की कोशिश की जायेगी, साथ ही पर्सनालिटी डेवलपमेंट, स्किल डेवलपमेंट, स्पोकन इंग्लिश और बहुत सी क्लासेस लगाई जाएगी बच्चों के हेल्थ चेकअप, डेंटल स्पेशलिस्ट, ब्लड ग्रुप चेक, ट्रैफिक नियमों का पालन कैसे किया जाए इसकी भी ट्रेनिंग क्लास लगाई जाएगी एवं फिजिकल एक्सरसाइज के लिए स्पेशलिस्ट आएंगे।
इस कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी चालू है, इस कैंप में अपने बच्चो को भेजे तथा किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए कैंप ऑर्गनाइजर अनस खान – 9755512187, फाखेरा तबस्सुम – 8962258883 से संपर्क कर सकते है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं