RAIPUR BREAKING: प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ कांग्रेस विधायकों की बैठक शुरू

0
267

रायपुर: कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मंत्री और कांग्रेस विधायकों के साथ सर्किट हाउस में बैठक कर रही हैं. इस दौरान राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा करने के साथ विधायकों को आयोजन को लेकर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

बैठक को लेकर कुमारी शैलजा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि विधायकों के साथ वन टू वन चर्चा नहीं हो पाई थी. आज सबसे विस्तार से बात हो रही है. राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा होनी है. विधायकों के परफार्मेंस रिपोर्ट के सवाल पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने बैठक को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय अधिवेशन की जिम्मेदारी मिली है. आयोजन को ऐतिहासिक बनाने तैयारियां चल रही है. स्वागत समिति में सभी विधायकों को शामिल किया गया. प्रदेश प्रभारी लगातार इस पर चर्चा कर रही हैं. कल राष्ट्रीय महामंत्री केसी वेणुगोपाल और पवन बंसल आ रहे हैं. सबको जिम्मेदारी दी जानी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here