spot_img
HomeBreakingRaipur : विधायक कुलदीप जुनेजा ने मिठाई खिलाकर कराया नव प्रवेशी बच्चों...

Raipur : विधायक कुलदीप जुनेजा ने मिठाई खिलाकर कराया नव प्रवेशी बच्चों का प्रवेश

होरी जैसवाल

रायपुर : उत्तर विधायक एव छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने सरकार के सबसे प्रसिद्ध योजना आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा संचालित आत्मानंद शाहिद स्मारक मौदहापारा में नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर प्रवेश कराया, जुनेजा ने नन्हे बच्चों को कम्पास बॉक्स, नए शिक्षण सत्र के पुस्तक भेट कर बधाई दी साथ ही साल भर व्यवहारिक एव शिक्षण सत्र में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चो को मेडल एवम प्रोत्साहन पत्र भेट कर सम्मानित किया जुनेजा ने कहा कि मैंने भी इसी स्कूल से पढ़ाई की है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में प्रदेश की शिक्षा का स्तर सुधरा है एवम राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई है आज के मुख्यमंत्री हमारे समय में होते तो हमे भी अच्छे स्कूल में सर्व सुविधा उपलब्ध सेवाओं के साथ हम भी पढ़ पाते अपने व्यकतव्यो में स्कूल खुलने की बधाई दी इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद अनवर हुसैन,प्राचार्य आदित्य चांडक,संजय सोनी, कमल घृतलहरे,गौतम यादव,राजीव ठाकुर ,सागर तांडी,अक्कू नाग बच्चो के परिजन, शिक्षण गण एवम छात्र छात्रा उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img