Raipur : बहुलंबित पट्टा मांग पर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने पारस नगर के 50 अधिभोगियो को वितरित किए पट्टे

0
171
Raipur : बहुलंबित पट्टा मांग पर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने पारस नगर के 50 अधिभोगियो को वितरित किए पट्टे

होरी जैसवाल

Raipur : राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर अंतर्गत पारस नगर में 75 सालो से निवासरत नागरिकों को नमस्ते चौक विधायक कार्यलय में 50 अधिभोगियो को क्षेत्र विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने राजस्व एव निगम अधिकारियो की उपस्थिती में राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत स्थाई पट्टा विलेख वितरण किए विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने कहा की कांग्रेस सरकार लोक कल्याणकारी एवम जनता के भावनाओ का सम्मान करने वाली सरकार है

भाजपा सरकार ने 15 साल राज की पर जनता के मांगो पर उनके कानों में जूं तक न रेंगी आज भूपेश बघेल के नेतृत्व में आवास हीन को आवास,वर्षो से निवासरत नागरिकों को पट्टे की सौगात मिली और कहा की आज जनता के चेहरे जो खुशी है यह हमारे सरकार की ताकत है और यही हमे अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा मिलती है

श्री जुनेजा ने समस्त भू अधिभोगियों को बधाई दी जिसमे प्रदेश के लोक कलाकार गायक दुकालू यादव,ईश्वर,लक्ष्मी,भानु, हेमराव, मो.इरफान,त्रिवेणी कौशल,अजय,कौशील्या पाल समेत 50 लोगो को पट्टा वितरण किया इस अवसर पर सुनील भुवाल ,संजय सोनी,कमल घृतलहारे,महेंद्र सेन,योगिता साहू सहित राजस्व एवम निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here