Raipur : आज दिनाँक 14 सितंबर को शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर के हिंदी विभाग में हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने कहा मातृभाषा से हम बचपन से जुड़े रहते हैं।मातृभाषा ही हमें अपनी संस्कृति की पहचान करती है।
अपनी भाषा से ही व्यक्तित्व का विकास किया जा सकता है। भाषा एवं संस्कृति के उत्थान के लिए अपना योगदान महत्वपूर्ण है। आज हिंदी ने अपना परचम सर्वत्र लहराया है। हिंदी की विभागाध्यक्ष डॉ. सविता मिश्रा ने कहा आज हिंदी विश्व पटल पर स्थापित होने की दौड़ में शामिल हो गई है।
इसे भी पढ़ें :-Raipur : अजीत कुकरेजा ने किया नुआखाई शोभायात्रा का भव्य स्वागत
हिंदी के विकास में हमारे साहित्यकारों का योगदान निरंतर रहा है। प्रसाद,पंत,निराला,महादेवी वर्मा, गुप्त ने अपनी भाषा एवं संस्कृति के उत्थान के लिए निरंतर साहित्य सेवा की है। हिंदी मंदारिन के बाद तृतीय स्थान रखती है। आज ई- गवर्नेंस और डिजिटल इंडिया आदि में हिंदी भाषा का प्रयोग हो ये संकल्प लें। चंद्रज्योति श्रीवास्तव ने कहा – हिंदी हमारी भावाभिव्यक्ति का माध्यम है हिंदी ही हमें आत्मविश्वास देती है।
डॉ. कल्पना मिश्रा ने कहा- हिंदी में अनेक भाषाओं के शब्दों का सन्निवेश है उर्दू,अरबी,तुर्की, अंग्रेजी जैसी भाषा की शब्दावली हिंदी द्वारा ग्राह्य है। फिर भी हिंदी की सहजता,सुलभता,लोचकता में कही भी कमी नही आती है। हिंदी अपनी आन, बान, शान को बरकरार रखती है।मंजूदेवी कोचे ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इसे भी पढ़ें :-Raipur : राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आयोग के कार्यों की समीक्षा की
कहा हिंदी जनमत की भाषा है :इसलिए प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 14 सितंबर को हिंदी- दिवस मनाने के लिए विचार किया तथा 1953 को पहली बार हिंदी- दिवस मनाया गया। डॉ. किरण शर्मा ने कहा- हिंदी से हमारी पहचान है यह हमारी अस्मिता से जुड़ा है; हिंदी है तो हमारी पहचान है। डॉ. दुर्पत मिरी ने कहा-हिंदी रोजगारोन्मुखी भाषा है।आज हिंदी मीडिया, कार्यालय, विद्यालय, महाविद्यालय के सम्प्रेषण की भाषा है।
इस अवसर पर शोधार्थी लता एवं एम ए की छात्रा कविता द्वारा कविता पाठ एवं स्नातक,स्नातकोत्तर की छात्राओं द्वारा विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। स्नातकोत्तर परिषद का गठन किया गया, कु. अध्यक्ष धनेश्वरी पटेल, उपाध्यक्ष कु. मंजू पटेल, सचिव कु. आँचल भँवर, सहसचिव कु.वर्तिका मिश्रा एवं छात्राएँ ,प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।