spot_img
Homeक्राइमरायपुर पुलिस की नई पहल, ’’क्रिमीनल गैलरी’’ का किया शुभारंभ, जानिए क्या...

रायपुर पुलिस की नई पहल, ’’क्रिमीनल गैलरी’’ का किया शुभारंभ, जानिए क्या है

रायपुर: रायपुर पुलिस ने एक नई पहल की शुरुआत की है। पुलिस ने क्रिमिनल गैलरी का शुभारंभ किया है। इस क्रिमिनल गैलरी का शुभारंभ गंज थाना परिसर स्थित एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट कार्यालय में किया गया है। इसमें पुलिस ने आदतन अपराधियों की फोटो और उनकी जानकारी शामिल की है ताकि भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं में शामिल आरोपियों की पहचान पीड़ित आसानी से कर ले।

आज यानी शुक्रवार को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा थाना गंज परिसर स्थित एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट कार्यालय में क्रिमीनल गैलरी का शुभारंभ किया गया। जिले के ऐसे अपराधी जो लगातार अलग-अलग अपराधो में संलिप्त रहते है, जिसमें अन्य राज्यो के भी अपराधी शामिल है उनकी फोटो व अन्य जानकारियों को शामिल करते हुये एक गैलरी बनायी गई है, जिसे ’’क्रिमीनल गैलरी’’ का नाम दिया गया है।

क्रिमीनल गैलरी में आदतन अपराधियों का सम्पूर्ण डाटाबेस संधारित करते हुये फोटो एकत्रित किया गया है, ताकि भविष्य में घटित होने वाले अपराधो में अपराध की प्रवृत्ति के आधार पर पीड़ित को क्रिमीनल गैलरी का अवलोकन कराया जाएगा कि कही इन आरोपियों में से कोई आरोपी घटना में शामिल है या नही। इसके साथ ही घटित अपराधों में सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेज से प्राप्त होने वाले अज्ञात आरोपियों का भी मिलान क्रिमीनल गैलरी से करते हुए आरोपियों की पहचान करने में सहायता ली जाएगी। वर्तमान में अब जो भी आरोपी पकड़े जाएंगे उनकी भी फोटो क्रिमीनल गैलरी में समय-समय पर अद्यतन की जाएगी।यह क्रिमीनल गैलरी छत्तीसगढ़ का पहला क्रिमीनल गैलरी है। जिसमें अपराधियों की फोटा उनके नाम सहित रहने वाले स्थान के साथ सम्पूर्ण जानकारी संधारित की गई है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img