RAIPUR: शान्ति सरोवर में 22 दिसम्बर को राजयोग ध्यान समारोह

0
218

रायपुर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा 22 दिसम्बर को सुबह 9 बजेविधानसभा रोड स्थित शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में राजयोग ध्यान समारोह का आयोजन किया गया है। विषय होगा: आन्तरिक शान्ति और विश्व सद्भावना (Inner Peace & Global Hormany)।

समारोह मेें वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी रूचिका दीदी राजयोग मेडिटेशन का महत्व एवं तरीका बतलाएंगी और ब्रह्माकुमारी चन्द्रकला दीदी सभा में राजयोग का व्यवहारिक अभ्यास कराएंगी। संचालन ब्रह्माकुमारी दीक्षा दीदी करेंगी। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग और हार्टफुलनेस के अनुभवी प्रशिक्षक भी अपने-अपने ध्यान पद्घति का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में राजयोग ध्यान द्वारा गहन मानसिक शान्ति का अनुभव करने के लिए इच्छुक सभी लोगों को हार्दिक निमंत्रण है।

23 दिसम्बर से नि:शुल्क राजयोग अनुभूति शिविर

राजयोग ध्यान सीखने के इच्छुक लोगों के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा विधानसभा रोड स्थित शान्ति सरोवर और चौबे कालोनी स्थित सेवाकेन्द्र में प्रतिदिन दो सत्रों में सुबह 7 से 8 एवं शाम को 7 से 8 बजे नि:शुल्क सात दिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन किया गया है। सुविधानुसार किसी एक सत्र का चयन कर लाभ लिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here