RAIPUR: CM विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू…

0
161
Law and order should not deteriorate at any cost: Chief Minister Vishnu Dev Sai

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक 3 बजे से मंत्रालय महानदी भवन में हो रही है। कैबिनेट की बैठक के उपरांत ब्रीफिंग मंत्रालय के भू तल स्थित S0-12 में होगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सिकलसेल की जाँच और परीक्षण आवश्यक रूप से कराए एक कार्यक्रम में सीएम ने कहा, सिकलसेल एनीमिया की रोकथाम के लिए जागरूक होना आवश्यक है।

विवाह के पूर्व सभी महिला और पुरुष को सिकलसेल की जाँच कराए l दोनों सिकलसेल पीड़ित महिला पुरुष का विवाह नहीं कराए तभी बचा जा सकेगा। प्रदेश के आदिवासी समुदाय के लोगों को सिकलसेल एनीमिया से बचाने के लिए सिकलसेल जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है।

विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सिकलसेल रोग से पीड़ित राज्य के आदिवासी समुदाय के लोगों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों, ग्राम पंचायतों तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों, विभागीय छात्रावास, आश्रमों तथा अन्य विद्यालयों में सिकलसेल रक्त परीक्षण अवश्य कराए।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि विश्व सिकलसेल दिवस के अवसर पर राज्य में सिकलसेल जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और इस रोग से पीड़ित मरीजों जागरूक कर 2047 तक इस बीमारी को प्रदेश से समाप्त करना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के आदिवासी समुदाय के लोग सिकलसेल एनीमिया से ज्यादातर पीड़ित हैं। इन पीड़ित मरीजों के लिए आदिवासी क्षेत्रों बस्तर, बलरामपुर-रामानुजगंज स्वास्थ्य विभाग और आदिम जाति विकास विभाग के सहयोग से जागरूकता शिविर का प्रदेश के अधिक से अधिक सिकलसेल एनीमिया से पीड़ित लोगों को लाभ लेने आग्रह किया जाएगा है।

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश में सिकलसेल के लिए राष्ट्रीय स्तर का रिसर्च सेंटर प्रारंभ करने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। सिकलसेल एनीमिया से बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here