रायपुर: राज्य सरकार ने IAS ऑफिसर डॉ आलोक शुक्ला की संविदा नियुक्ति की मियाद एक वर्ष और बढ़ा दी है। यह जानकारी राज्य सरकार के जानकार सूत्रों ने दी। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला को पहले 3 वर्ष के लिए संविदा पर रखा गया था। उसके बाद उनकी ये समय सीमा 31 मई यानि बुधवार को समाप्त होने जा रही है।
भारतीय प्रशासनि सेवा के 86 बैच के ऑफिसर डॉ. शुक्ला को रिटायर होने के बाद 2020 में 3 साल की संविदा पर रखा गया था। उनकी संविदा नियुक्ति की अवधि 31 मई को समाप्त हो रही है। सरकार ने उनकी संविदा नियुक्ति की अवधि एक साल और बढ़ाने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमित के बाद विधिवत आदेश एक दो दिनों में जारी होने की संभावना है। प्रमुख सचिव डॉ. शुक्ला स्कूल शिक्षा के साथ- साथ कौशल विकास और व्यापम चेयरमैन का भी दायित्व संभाल रहे हैं। इसके पहले आबकारी सचिव
निरंजन दास को एक साल की संविदा नियुिक्त दी गई थी। तो वहीं इसी प्रकार से सीएम के सचिव डीडी सिंह को भी साल भर की संविदा नियुक्ति प्रदान की गई है।