spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Raipur: जिनके रिश्तेदार ज्ञात नहीं समिति ने उन्हें पूर्वज मानकर किया सामूहिक...

Raipur: जिनके रिश्तेदार ज्ञात नहीं समिति ने उन्हें पूर्वज मानकर किया सामूहिक श्राद्ध तर्पण…

सामूहिक श्राद तर्पण,पिंडदान, सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या मृतकों के आत्मा की शांति, सद्गति हेतु श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर, टिकरापारा रायपुर में संपन्न

लावारिश लाश का समिति वारिस बनकर कराया पिंडदान

रायपुर: सरजू बांधा शमशान घाट विकास समिति टिकरापारा ,रायपुर के अध्यक्ष माधव लाल यादव और सचिव गोवर्धन झंवर ने बताया कि सरजू बांधा मुक्तिधाम में वर्षो से बने हुए मृतकों के कच्चे पक्के मठ पर तोड़फोड़ ,मलमूत्र का त्याग एवं उनके मठों का अपमान होता रहा है अब चूंकि समिती के अथक प्रयास से सरजू बांधा तालाब का सौंदरीयकरण एवम् बाउंड्री वॉल पूर्ण होने से पुरखों के मठों का अपमान होना बंद हो गया है. और 24 घंटे जलाऊ लकड़ी, पीने के शुद्ध पानी ,बैठक व्यवस्था, शांति भवन एवं अन्य जरूरी व्यवस्था उपलब्ध करा दी गई है। मुक्ति धाम से लगे हुए आसपास के 6 वार्डों के लोग उक्त मुक्तिधाम मैं अपने मृतक परिजन के मृत्यु संस्कार सनातन धर्म के अनुसार कर रहे है। ऐसे सभी ज्ञात अज्ञात मृतकों के आत्मा की शांति एवं सदगति हेतु समिति सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन गतवर्ष की भांति कराया गया।

पूजन ,पिंडदान, तर्पण का कार्यक्रम में मुख्य यजमान समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव ने बताया कि मुक्तिधाम में वर्षों से सभी जाति समाज के नवजात बच्चे ,महिला, एवम् पुरुषो का कफन दफन एवं दाह संस्कार के अलावा लावारिस लाश का अंतिम संस्कार एवं अकाल मृत्यु को प्राप्त लोगों की मृत्यु संस्कार क्रिया की जा रही है।

उन ज्ञात अज्ञात मृतकों की आत्मा की शांति और सद्गति हेतु उन्हें अपना पूर्वज/पुरखा मानकर समिति विगत 5 वर्षों से सामूहिक श्राद्ध तर्पण का कार्यकर्म कराते आ रही है। आचार्य लक्ष्मी नारायण शर्मा ने पूरे विधि विधान से मंत्र उच्चारण कर श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर में कराया ।
*श्राद्ध पूजन के पश्चात खीर, पुरी ,बड़ा ,मिठाई ,फल प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।*

उक्त अवसर पर गोवर्धन झंवर ,रतन बैद,नारायण साहू, संजय चंद्राकर,दीप धीवर,राजवीर ,हर्षित, श्रीमती मीना यादव,रेखा झंवर,प्रेम बाई धीवर,कविता यादव, मालती,पल्लवी ,राधिका, उपास्थित रहे।

भवदीय,
माधव लाल यादव,
अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी गण

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img