spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़RAIPUR: तीन IAS अफसर को मिले छत्तीसगढ़ कैडर एलॉट...

RAIPUR: तीन IAS अफसर को मिले छत्तीसगढ़ कैडर एलॉट…

रायपुर: केंद्रीय कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय ने 2024 बैच के आईएएस को कैडर एलॉट कर दिया है। 2024 बैच के 180 आईएएस को कैडर एलॉट हुआ है। छत्तीसगढ़ को भी तीन आईएएस मिले हैं। ये तीनों आईएएस आउटसाइडर है।

केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय के द्वारा एलॉटमेंट लिस्ट जारी करने के बाद संबंधित राज्य सरकारें इन आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग करेंगी। छत्तीसगढ़ को तीन आईएएस मिले है। यूपीएससी में 75 रैंक लाने वाले अक्षय दोशी को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है।

अक्षय पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। वे जनरल केटेगरी से आते हैं। उनके अलावा 238 रैंक पर आने वाले विपिन दुबे को भी छत्तीसगढ़ कैडर एलॉट हुआ है। विपिन जनरल कैटेगिरी से आते है। वे उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। महाराष्ट्र के रहने वाले क्षितिज गुरभेले ने 441 वीं रैंक प्राप्त की थी। वे एससी कैटेगिरी से आते हैं। उन्हें भी छत्तीसगढ़ कैडर एलॉट हुआ है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img