रायपुर: हमारे अपने प्रदेश छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का एक ऐसा वीडियो दो-तीन दिनों से वायरल हो रहा है जिसमें वे पाकिस्तान के विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो पर जोरदार भड़कते दिखाई दे रहे हैं। भुट्टो के द्वारा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उटपटांग और अपमानजनक टिप्पणी करने पर किस तरह भड़क रहे हैं छत्तीसगढ़ के कका और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल..! काश… देश के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता श्री बघेल के इस रूप की सराहना और अनुसरण करते..!
बकाप् कका..! ANI के द्वारा जारी यह वीडियो आपको दिखाने का मोह हम नहीं रोक पा रहै हैं।