RAIPUR: विधानसभा में क्यों हुआ लोरमी का ज़िक्र, पढ़िए पूरी खबर…

0
202

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मौजूदा सत्र के दूसरे दिन की चर्चा लोरमी के साथ शुरू हुई। सदन में बुधवार के दिन सबसे पहला सवाल तखतपुर के वरिष्ठ भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह की ओर से था। उन्होंने लोरमी के सता जुड़े एक संयोग की भी चर्चा की और अपने सवाल के साथ यह बात भी सदन में रख दी कि चुनाव के दौरान उन्हें तखतपुर इलाके में सुनने को मिलता था कि पूर्व विधायक ने विकास की गंगा बहा दी है । लेकिन वह गंगा कहीं नजर नहीं आई।

बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में सबसे पहला सवाल तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह की ओर से था। उन्होंने यह जानना चाहा था कि तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पिछले 3 साल में कौन-कौन से गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत काम स्वीकृत किए गए थे। उन्होंने इसका वर्षवार ब्यौरा मांगा था । कितने काम पूरे हुए और कितने अब तक पूरे नहीं हुए हैं, इसका भी ब्यौरा उन्होंने मांगा था।

सदन में प्रश्न कल शुरू होते ही धर्मजीत सिंह ने कहा कि यह संयोग है कि इस सदन में वे 20 साल तक लोरमी के विधायक के रूप में बैठे थे। आज इसी लोरमी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनकर आए अरुण साव उपमुख्यमंत्री के रूप में उनके सवाल का जवाब देंगे। धर्मजीत सिंह ने कहा कि तखतपुर विधायक के रूप में यह उनका पहला सवाल है।

उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल में तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत 198 काम मंजूर किए गए थे। उनमें से सिर्फ नौ ही पूरे हुए हैं। 189 काम अब तक अधूरे हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान जब वे क्षेत्र के दौरे पर थे, तब पूर्व विधायक का यह दावा सुनने को मिलता था कि तखतपुर विधानसभा में क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है।

लेकिन यह गंगा कहीं नजर नहीं आ रही है। जल जीवन मिशन के ज्यादातर काम अधूरे हैं। गांव में दौरा करते समय गरीब लोग पानी की समस्या की बात करते हैं। लेकिन दिल्ली की सरकार की ओर से स्वीकृत होने के बावजूद जल जीवन के काम के मिशन का काम पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि अधूरे काम कब तक पूरे होंगे इस संबंध में वे ठोस आश्वासन चाहते हैं। क्या उपमुख्यमंत्री यह आश्वासन देंगे।

इस सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने अरुण साव ने बताया की देश में नरेंद्र मोदी की सरकार ने जन जन तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन योजना शुरू की है। इस पर टोका टाकी शुरू हुई और कहा गया कि मंत्री भाषण दे रहे हैं।

इश पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मंत्री के रूप में अरुण साव पहली बार जवाब देने के लिए खड़े हुए हैं वे अनुभवी है और संसद में बिलासपुर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।भूमिका के साथ अपनी बात रख रहे हैं। सवाल का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जल जीवन मिशन के काम के मामले में छत्तीसगढ़ 33 वें नंबर पर था।

छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद गंभीरता से काम शुरू किया गया और अब 24 वें पायदान पर है। उन्होंने स्वीकार किया कि जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन के लिए खुदाई करते समय गड्ढे और दूसरी असुविधाओं की शिकायत मिलती है। लेकिन नई सरकार भरोसा दिलाती है कि सभी काम समय पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से होंगे । जिससे योजना का लाभ जन जन तक पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here