नई दिल्ली: साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है, ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण को एक अशुभ घटना के रूप में देखा जाता है, क्योंकि इस दौरान नकारात्मक ऊर्जा निकलती है। इस नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव सभी जीवों पर पड़ता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण के दौरान किन राशियों को इसका विशेष लाभ मिलने वाला है।
08 अप्रैल को लगने जा रहे सूर्य ग्रहण की शुरुआत रात 09 बजकर 12 मिनट से होगी, जो मध्य रात्रि 01 बजकर 25 मिनट तक रहने वाला है। यह सबसे लंबा सूर्य ग्रहण भी होगा, जिसकी कुछ अवधि 4 घंटे 25 मिनट की होगी। हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर कुछ सावधानियां बरती जा सकती हैं।
मेष राशि
सूर्य ग्रहण के दौरान मेष राशि के जातकों को विशेष लाभ देखने को मिलेगा। न केवल आर्थिक दृष्टि से यह समय आपके लिए अच्छा है, बल्कि वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आएंगी। नौकरी आदि में तरक्की के योग बन रहे हैं। साथ ही आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। आप वाहन आदि की खरीदारी भी कर सकते हैं।