spot_img
HomeStateChhattisgarhचेतना चाइल्ड एंड वूमेन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बाल दिवस के अवसर पर...

चेतना चाइल्ड एंड वूमेन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बाल दिवस के अवसर पर निकाला गया रैली

होरी जैसवाल

रायपुर : 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर चेतना चाइल्ड एंड वूमेन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा प्रगति विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर रैली निकाली गई।

रैली के माध्यम से, सभी आदर्श भारत माता ,महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू,सुभाष चंद्र बोस की जयकारा लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा का अधिकार, पेड़ लगाओ कल बचाओ, स्वच्छता अभियान, लड़का लड़की एक समान सबको शिक्षा सबको ज्ञान जैसे अनेको नारे लगाते हुए समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य छोटे-छोटे बच्चों द्वारा किया गया।

इसके अलावा संस्था की डायरेक्टर इंदु साहू, और मैनेजर पूनम साहू द्वारा बताया गया कि आजकल बच्चे मोबाइल,कंप्यूटर जैसे तकनीकी चीजों में गेम खेलते हैं एक कमरे में बंद हो जाते हैं, जिस कारण जमीनी स्तर के खेलों से दूर जा रहे हैं जिससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास सही तरीके से नहीं हो पा रहा है

इसलिए बच्चों को जमीनी स्तर से जोड़ने के लिए खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी, खो -खो, रास्ता खींच, रंगोली , मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया,उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर संस्था द्वारा उनका हौसला बढ़ाया गया।

इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल रोहिणी साहू, आशीष साहू व सभी शिक्षक शिक्षिका व संस्था से पूनम साहू,दिव्या साहू, रेखा मानिकपुरी, चंद्रिका देवांगन,भावना ठाकुर उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img