नई दिल्ली : रामसेतु (Ram Setu) को ऐतिहासिक धरोहर के रूप मे मान्यता देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई करेगा। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने फरवरी में सुप्रीम कोर्ट में रामसेतु का मुद्दा उठाया था और मामले में एक याचिका दायर की थी।
जिसके बाद कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में तीन महीने बाद विचार किया जाएगा। वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को एक हलफनामा दाखिल करके अपना रुख भी स्पष्ट करने को कहा था। हालांकि मोदी सरकार रामसेतु मामले पर अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर चुकी है।