spot_img
HomeBreakingकवर्धा : कबीरधाम जिले के 28 पीवीटीजी बसाहटों में जनमन शिविर प्रारंभ

कवर्धा : कबीरधाम जिले के 28 पीवीटीजी बसाहटों में जनमन शिविर प्रारंभ

कवर्धा, 24 अगस्त 2024 : प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों के साथ सितंबर 2024 के प्रथम सप्ताह में संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) छत्तीसगढ़़ राज्य भी सम्मिलित है।

प्रथम सप्ताह में संवाद का कार्यक्रम आज जिला कबीरधाम में 260 पीवीटीजी बसाहटों में से 28 पीवीटीजी बसाहटों में जनमन शिविर प्रारंभ किया गया। बैगा आवासीय विद्यालयों एवं ग्रामवासियों द्वारा जागरूकता के लिए रैली का आयोजन भी किया गया। बैगा आवासीय विद्यालय चौरा के छात्र-छात्राओं द्वारा पीएम-जनमन की रंगोली भी बनाई गई।

संयुक्त कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग मोनिका कौड़ो ने बताया कि कबीरधाम जिले में विशेष पिछड़़ी जनजाति समूह (बैगा) के लिए पीएम जनमन योजना संचालित है। योजनान्तर्गत द्वितीय चरण में पीवीटीजी बसाहटों में आईईसी कैम्पेन तथा लाभार्थी शिविरों का आयोजन 23 अगस्त 2024 से 10 सितंबर 2024 तक किया जाएगा।

शिविर के माध्यम से शेष पीवीटीजी सदस्यों के आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम. किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन इत्यादि की शत-प्रतिशत संतृप्ति किया जाएगा। इसके साथ ही आवश्यक सुविधाएं जैसे पक्का आवास, संपर्क सड़़के, विद्युतीकरण, पेयजल इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img