होरी जैसवाल
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला बलरामपुर अंतर्गत वार्डरोब नगर रेंज का मामला है जहां पदस्थ हैं राम नारायण सिंह रेंजर वाड्राफनगर। मामला कुछ इस कदर है वाड्राफनगर रेंज में जब से रामनारायण सिंह रेंजर के पद संभाले हैं तब से लेकर आज तक प्रशासन को करोड़ों रुपए की छती हुई होगी लगातार रिजर्व फॉरेस्ट की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है
साथ ही माफियाओं के द्वारा साल वृक्ष के बेस कीमती वृक्षों को कट कट कर मोटा बनाकर उत्तर प्रदेश भारी मात्रा में परिवहन किया जा चुका है एवं आज तक परिवहन चालू है वन विभाग वाड्राफनगर रेंज के अधिकारियों के निष्क्रियता का प्रमाण बसंतपुर पुलिस थाने में पदस्थ थाना प्रभारी चंदन सिंह हैं जिनके द्वारा एक दो गाड़ियों को पड़कर वाड्राफनगर रेंज के अधिकारियों को सोपा गया है
इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस्तीफे का ऐलान पर क्या बोली BJP?
वाड्राफनगर रेंज के अंतर्गत कक्नेसा ग्राम में बांस का प्लांटेशन है वहां से लगभग हजारों के तादाद में लोगों के द्वारा अवैधानिक कटाई कर ली गई है तथा निकल रहे नवजात बस के पौधों को करील कहा जाता है जिसे लोग खाने के उपयोग में लाते हैं उक्त प्लांटेशन से हजारों के तादाद में बांस के करीलों को तोड़-तोड़ कर लोग ले जा चुके हैं
एक भी बांस के भूदों में निकल रहे करील नहीं बचे हैं इसके अलावा वेश कीमती कत्था के पौधों को काट काट करके लकड़ी तस्करों के द्वारा भारी मात्रा में ले जाया जा चुका है जिससे छत्तीसगढ़ सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है सरकार को चाहिए कि ऐसे लापरवाह अधिकारी को इतने बड़े क्षेत्र की जिम्मेदारी नहीं देनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें :-विशेष लेख : सुरक्षा और विकास के मोर्चे पर छत्तीसगढ़ सरकार ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
उक्त सारी विषयों पर वार्डरोब नगर के रेंजर साहब रामनारायण जी से चर्चा करने पर उनके द्वारा बोला गया कि आप लोगों की जिम्मेदारी बनती है आप लोग पकड़ करके दीजिएगा तभी तो हम कार्यवाही करेंगे सोचने वाली बात यह है कि क्या मीडिया वाले ही सुरक्षा का जिम्मा लिए हैं संवाददाता देव कृष्णा पांडेय डिजिटल मीडिया क्लिपर 28 वार्डफनगर जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़