लातूर : महाराष्ट्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident ) की जानकरी सामने आ रही है दरअसल महाराष्ट्र के लातूर में आज सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां राज्य परिवहन की एक बस की टक्कर कार से हो गई। इस सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
Raipur: सीएम भूपेश बघेल ने 17 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई…
वहीँ पुलिस ने बताया, घटना उदगीर-नालेगांव मार्ग पर हैबतपुर गांव में सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई। घटना उस वक्त हुई जब छह कार सवार लोग तुलजापुर में एक मंदिर के दर्शन करने के बाद नांदेड़ जा रहे थे। इस दौरान महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस की कार से टक्कर हो गई।
पुलिस ने बताया, हादसे के बाद पीड़ितों को लातूर के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उनमें से पांच को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार सवार एक अन्य यात्री का इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।