Road Accident : दो बाइकों की भीषण टक्कर में दो की मौत, एक घायल

0
274
Road Accident : दो बाइकों की भीषण टक्कर में दो की मौत, एक घायल

छत्तीसगढ़/ बलौदाबाजार : बलौदाबाजार से भीषण सड़क हादसे की दर्दनाक जानकरी सामने आ रही है। वहीँ इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक महिला घायल हुई है। बताया गया कि 2 बाइकों में आपस में टक्कर हो गई थी। जिसके बाद बाइक में बैठी महिला दूर जाकर गिरी। हादसा पलारी थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम सहाड़ा निवासी हरवंश कुमार शर्मा(65) अपनी पत्नी रुकमणी शर्मा(60) के साथ सुबह के वक्त बाइक से डॉक्टर के पास इलाज कराने जा रहे थे। वहीं ग्राम रवान अंबुजा निवासी जोगी राम नेताम अपनी बाइक से रायपुर जा रहा था। ये अभी पलारी से 2 किलोमीटर आगे कुकदा गांव में खुंटे राइस मिल के पास पहुंचे थे, तभी ये हादसा हो गया।

यह भी पढ़े :-जवाहर नवोदय विद्यालय : कक्षा 9 वीं के रिक्त 2 पदों के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

मिली जानकरी के मुताबिक दोनों बाइक सवार जैसे ही राइस मिल के पास पहुंचे, दोनों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मौके पर ही हरवंश और जोगी राम की मौत हो गई थी। दोनों के सिर से काफी खून बह गया था। जिसके कारण दोनों की जान चले गई। वहीं हरवंश की पत्नी हादसे के बाद दूर फेंका गई थी। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल भेजा गया। वहीं पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी गई थी। इसके बाद दोनों शवों का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़े :-Jharkhand Triple Murder : झारखंड में ट्रिपल मर्डर का खुलासा, 5 गिरफ्तार

आस-पास के लोगों ने बताया की सड़क हादसे के दौरान एक पुलिस अधिकारी अपनी गाड़ी में बैठकर घटनास्थल से गुजरे, उस वक्त दोनों लोगो की सांस चल रही थी। जबकि घायल महिला सड़क किनारे पड़ी थी। मगर पुलिस अधिकारी ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी। इसके थोड़ी ही देर बाद दोनों की मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here