शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच म्युचुअल फंड में जून में आए 15,498 करोड़ रुपये

0
399

नयी दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में बनी उतार-चढ़ाव की स्थिति और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच इक्विटी म्युचुअल फंड में जून के महीने में शुद्ध रूप से 15,498 करोड़ रुपये आए। जून लगातार 16वां ऐसा महीना है जब इक्विटी म्युचुअल फंड में सकारात्मक रूख देखने को मिला है। हालांकि जून के आंकड़े मई 2022 की तुलना में काफी कम हैं जब म्युचुअल फंड में 18,529 करोड़ रुपये आए थे।

एसोसिएशन आॅफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली। पिछले महीने की तुलना में कम निवेश की वजह निवेशकों द्वारा निवेश माहौल को लेकर बनी चुनौतियों को देखते हुए सतर्क रूख अपनाना है।

हालांकि निवेशकों के बीच सकारात्मक धारणा की वजह से इक्विटी योजनाओं में मार्च 2021 से निवेश किया जा रहा है। इससे पहले जुलाई 2020 से फरवरी 2021 के बीच लगातार आठ महीने इन योजनाओं से निरंतर निकासी हुई थी और कुल 46,791 करोड़ रुपये निकाले गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here