सक्ती : कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनो की विभिन्न समस्याएं

0
184
सक्ती : कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनो की विभिन्न समस्याएं

सक्ती, 24 सितम्बर 2024 : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूरदराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए है।

जनदर्शन में आज तहसील नया बाराद्वार अंतर्गत ग्राम पलाड़ीकला निवासी सुसोनाबाई ने निजी जमीन पर जबरन कब्जा कर हड़पने के संबंध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम शिकारीनाला निवासी कृष्ण कुमार चंद्रा ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने के संबंध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम लवसरा निवासी सीमा कुमारी कुर्रे ने महतारी वंदन योजना के खाता को चालू करने के संबंध में,

तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम नवापारा निवासी महावीर चौहान ने रोजगार के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम कचंदा (बेलादुला) निवासी जयनारायण सिंह ने पूर्व हल्का पटवारी द्वारा तहसीलदार का आदेश पालन नहीं करने के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम चोरभट्टी निवासी संतोष कुमार ने जाति प्रमाण पत्र के संबंध में,

इसे भी पढ़ें :-सक्ती : कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनो की विभिन्न समस्याएं

तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम जहरीनमुडा निवासी तिरिथ कंवर ने केसीसी के संबंध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पिरदा निवासी रवि कुमार ने माता-पिता विहीन बच्चों हेतु आवास के संबंध में, तहसील अड़भार अंतगर्त ग्राम सकर्रा निवासी ऊषा बाई कुर्रे ने शौचालय के प्रोत्साहन राशि दिलाने के संबंध में,

तहसील जैजैपुर निवासी फुट बाई ने रसोईया कार्य से न हटाए जाने के संबंध में, तहसील चंद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिनौघा निवासी ओमप्रकाश पटेल ने ग्राम पंचायत बिनौघा को उप तहसील कोटमी में जोड़ने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत मल्दी निवासी हीराबाई वैष्णव ने पीएम आवास सर्वे सूची में नाम जोड़ने के संबंध में,

इसे भी पढ़ें :-स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया महर्षि चरक सदन का लोकार्पण

तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम कांवली (सराईपाली) निवासी प्रेमलता राठिया ने राशन कार्ड बनाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम मरकामगोठी निवासी दादूलाल चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे सूची में नाम जोड़ने के संबंध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम भांटा निवासी सुशीला देवी डनसेना ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम रेडा निवासी संतरा बाई महंत ने प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ दिलाने के संबंध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l

जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। जनदर्शन में अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर दुष्यंत रायस्त सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here