एसएफआई स्थापना की 52 वी वर्षगांठ पर हुई संकल्प सभा…शिक्षा के बाजारीकरण एवं साम्प्रदायिकरण का किया विरोध

0
265
एसएफआई स्थापना की 52 वी वर्षगांठ पर हुई संकल्प सभा...शिक्षा के बाजारीकरण एवं साम्प्रदायिकरण का किया विरोध

होरी जैसवाल

रायपुर, 30 दिसंबर, एस एफ आई की स्थापना की 52 वी वर्षगांठ के अवसर पर रायपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने आज शाम 5.30 बजे अंबेडकर चौराहे पर, जनगीत और ओजस्वी नारों के साथ सभा की और स्थापना दिवस मनाया
उक्ताशय की जानकारी देते हुए एस एफ आई छत्तीसगढ़ संयोजन समिति के सदस्य सम्यक जैन ने बताया कि सायं 5.30 बजे एस एफ आई के स्थापना दिवस पर आयोजित सभा को जनवादी नौजवान सभा के संयुक्त मध्यप्रदेश राज्य समिति के पूर्व अध्यक्ष और ए आई आई ई ए के संयुक्त सचिव साथी धर्मराज महापात्र,

एस एफ आई के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय कन्नोजे एस एफ आई छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्य महासचिव डा राजेश अवस्थी तथा दलित शोषण मुक्ति मंच के संयोजक शेखर नाग एवं एस एफ आई के पूर्व नेता विवेक सान्याल ने संबोधित किया,

राजनांदगांव : सेवानिवृत्त होने वाले 11 शासकीस सेवकों को दिया गया पेंशन प्राधिकार पत्र

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए साथी धर्मराज महापात्र ने कहा कि आज के समय में जब शिक्षा को पूरी तरह से सांप्रदायिक जामा पहनाने की कोशिश हो रही है, जब शिक्षा को सिर्फ धन्नासेठों की संतानों के लिए सुरक्षित करने की लगातार कोशिश जारी है, एस एफ आई जैसे संगठन की देश को जरूरत है,

खुशी की बात है कि सिर्फ एस एफ आई पूरे दमखम के साथ केंद्र सरकार की फासीवादी शिक्षनीति के खिलाफ लगातार लड़ रही है, उन्होंने छात्रों को तीखे वैचारिक संघर्ष के लिए तैयार रहने का आव्हान किया, साथी अजय कन्नोज़े ने एवं विवेक सान्याल ने अपने भाषण में कहा कि रायपुर में एस एफ आई पुनः संगठित हुई है

पेंड्रा जनपद सीईओ इंदिरा मिश्रा पर अवैध वसूली , मानसिक प्रताड़ना का आरोप…

ये हर्ष की बात है उन्होंने छात्रों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए भगतसिंह के सपनो का भारत बनाने की लड़ाई को मुकाम टीके पहुंचाने का आव्हान किया साथी राजेश अवस्थी ने अपने उद्बोधन में नई शिक्षा नीति के जरिए शिक्षा के भगवाकरण करने की केंद्र सरकार की कोशिशों की निंदा करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति देश के आम मजदूर किसानों और गरीबों को स्कूल कालेज से बाहर करने की साजिश है, साथ ही विज्ञान परक और तर्कपूर्ण शिक्षा के बजाय युवाओं के दिमाग में जहर भरने वाली पाठ्यचर्या लागू करने की कोशिश है,

सभा को जसमीत बग्गा, वारिस हुसैन, मानसी ठक्कर, गुनगुन मिश्र, सान्या, सौम्या प्रसाद, संकेत नाग ने भी संबोधित किया , जन नाट्य मंच के साथी शेखर नाग के साथ कार्यकर्ताओं ने जनगीत गाया इसके अलावा मानसी, वारिस और सम्यक ने भी जनगीत प्रस्तुत किया..

सभा में वारिस हुसैन, धनराज सिंह, ज्योति नागरवाल, देवगुरु पांडे, खुशी साहू, सान्या डेनियल, पीताम्बर, जसमीत बग्गा, मानसी ठक्कर, अनर्व अवस्थी, संकेत नाग, सौम्य प्रसाद, आराध्य मिश्रा, गुनगुन मिश्रा, प्रवीण दीक्षित, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस मौके पर संगठन का ध्वज भी फहराया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here