SBI: पहली तिमाही में मुनाफा 7 फीसदी घटकर 6,068 करोड़ रुपये रहा…

0
313
SBI: Profit down 7 per cent at Rs 6,068 crore in the first quarter...

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ सात फीसदी कम होकर 6,068 करोड़ रुपये रहा है। आय घटने से बैंक का लाभ भी कम हुआ है।

एसबीआई ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा कि एक साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही में उसे 6,504 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

देश के सबसे बड़े बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में उसकी एकल आधार पर आय घटकर 74,998.57 करोड़ रुपये रह गई जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 77,347.17 करोड़ रुपये थी।

बैंक का सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात पिछले वर्ष के 5.32 फीसदी से सुधरकर समीक्षाधीन तिमाही में 3.91 फीसदी हो गया। इसी तरह शुद्ध एनपीए भी पिछले वर्ष की जून तिमाही के 1.7 फीसदी से घटकर जून 2022 में 1.02 फीसदी हो गया।

समेकित आधार पर एसबीआई का शुद्ध लाभ मामूली गिरावट के साथ 7,325.11 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष अप्रैल-जून में यह 7,379.91 करोड़ रुपये था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here