छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव ने मूल्यांकन केंद्र का किया निरीक्षण

0
273
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव ने मूल्यांकन केंद्र का किया निरीक्षण

रायपुर, 16 अगस्त 2024 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर की सचिव पुष्पा साहू आज हाईस्कूल और हायर सेकंडरी द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा 2024 के मूल्यांकन कार्य हेतु दुर्ग के शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निर्धारित मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मूल्यांकन केंद्र की व्यवस्था और परीक्षकों की उपस्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान मात्र 55 परीक्षक उपस्थित पाए गए, जो अपेक्षित संख्या से काफी कम थे। इस पर सचिव ने जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। सचिव पुष्पा साहू द्वारा मूल्यांकन केंद्र अधिकारी को मंडल द्वारा जारी सभी निर्देशों का गंभीरतापूर्वक पालन करने के लिए भी निर्देशित किया गया। इसके साथ ही, परीक्षकों की समय पर उपस्थिति, पर्याप्त संख्या में परीक्षकों की उपलब्धता, और मूल्यांकन के दौरान गोपनीयता एवं गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।

सचिव द्वारा समस्त मूल्यांकन केंद्र अधिकारियों और मंडल के निरीक्षण प्रभारी अधिकारियों की वर्चुअल बैठक भी ली गई। बैठक में राज्य के सभी मूल्यांकन केंद्रों की व्यवस्था और परीक्षकों की उपस्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। जहां भी परीक्षकों की संख्या कम पाई गई, वहां जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक संख्या में परीक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, मूल्यांकन निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए, गुणवत्ता बनाए रखने और समय सीमा में कार्य पूर्ण करने पर भी जोर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here