कांग्रेस को झटका : भारत जोड़ो यात्रा और Congress के Twitter हैंडल को ब्लॉक करने के निर्देश

0
244
कांग्रेस को झटका : भारत जोड़ो यात्रा और Congress के Twitter हैंडल को ब्लॉक करने के निर्देश

बेंगलुरु : कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बेंगलुरु की एक अदालत ने कांग्रेस और राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के ट्विटर (Twitter) हैंडल को अस्थायी तौर पर ब्लॉक करने के निर्देश दिये हैं. कोर्ट की यह कार्रवाई कॉपीराइट नियमों के उल्लंघन को लेकर की गई है. बता दें कि कांग्रेस के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई गई थी.

फिल्म KGF-2 के मेकर्स ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस पार्टी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए जो वीडियो बनाए हैं, उनमें उनकी फिल्म के गानों का इस्तेमाल किया गया है. इसे लेकर मेकर्स ने बेंगलुरु की एक अदालत में FIR दर्ज कराई थी. मामले में राहुल गांधी समेत 3 लोगों को आरोपी बनाया गया था.

सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने Twitter को निर्देश दिया Indian National Congress और भारत जोड़ो यात्रा के अकाउंट को अगली सुनवाई तक के लिए सस्पेंड कर दिया जाए. मामले की अगली सुनवाई 21 नवंबर को होगी.

कोर्ट के निर्देश के बाद कांग्रेस पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘हमने सोशल मीडिया पर कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा के सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बारे में पढ़ा. हमें कोर्ट की कार्यवाही और उपस्थित रहने के बारे में नहीं बताया गया. आदेश की कोई कॉपी प्राप्त नहीं हुई है. हम कानूनी तरीके से मामले का निपटारा करेंगे.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here