सांसद नवनीत राणा और उनके पति को झटका : स्पेशल कोर्ट ने रद्द की जमानत

0
249
सांसद नवनीत राणा और उनके पति को झटका : स्पेशल कोर्ट ने रद्द की जमानत

मुंबई : सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा की मुंबई के स्पेशल कोर्ट ने जमानत रद्द कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया था। इसके बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।

उनके खिलाफ गिरफ्तारी का विरोध करने और पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी करने से रोकने का आरोप लगा था। वहीं स्पेशल कोर्ट के जज ने उन्हें मामले में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।

Road Accident : ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दो बसों की टक्कर में तीन लोगों की मौत

बता दें कि इस साल अप्रैल में मुंबई पुलिस ने कथित रूप से कई समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने के आरोप में राणा और उनके पति को गिरफ्तार किया था। राणा और उनके पति ने महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने की कोशिश की थी। इस पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here