spot_img
HomeBreakingShraddha Murder Case : पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब पूनावाला देने लगा अंग्रेजी...

Shraddha Murder Case : पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब पूनावाला देने लगा अंग्रेजी में जवाब

Shraddha Murder Case : श्रद्धा वॉकर हत्या मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हत्या करने के बाद बॉडी के 35 टुकड़े करने के आरोपी आफताब पूनावाला से सच उगलवाने के लिए पुलिस उसका पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवा रही है। गुरुवार को दिल्ली के रोहिणी में फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (FSL) में आठ घंटों तक आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट चला। इस दौरान, उससे सवाल किए गए कि कैसे उसने अपराध को अंजाम दिया, उसके श्रद्धा वॉकर के साथ संबंध कैसे थे। इसके अलावा उसके बचपन, परिवार से संबंधित भी कई सवाल-जवाब किए गए।

मिली जानकारी के मुताबिक पॉलीग्राफ टेस्ट लगभग सुबह 11:50 बजे शुरू हुआ। शुरुआत में उसका ब्लड प्रेशर मापा गया। पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आफताब से उसके बचपन, उसके दोस्तों और लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछताछ की गई। पूनावाला से मामले के बारे में अधिक जानकारी ली गई कि वॉकर को मारने के पीछे वजह क्या थी। अपराध करने के बाद वह शव को ठिकाने लगाने के लिए कहां-कहां गया। हालांकि, आफताब से सवाल तो हिंदी में पूछे गए, लेकिन वह जवाब अंग्रेजी में दे रहा था।

Chhattisgarh : बस्तर फाइटर्स फोर्स के एक प्रशिक्षु जवान की ट्रेनिंग के दौरान मौत

मिडिया रिपोर्ट्स  के अनुसार, आफताब से उन घटनाओं के क्रम के बारे में भी पूछा गया जो डेटिंग शुरू करने के बाद से घटित हुई थीं। इसके अलावा, यह भी सवाल हुआ कि आखिर उसने 35 टुकड़े करने के बाद उसे निपटाने का फैसला कैसे किया। सूत्रों ने कहा कि एफएसएल अधिकारी और विशेषज्ञ उन जगहों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जहां उसने अपनी लिव-इन पार्टनर के कटे हुए शरीर के अंगों और उसके फोन को भी ठिकाने लगाया होगा, जिससे उन्हें आगे की जांच में मदद मिलेगी।

सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में आरोप पत्र दाखिल किया…

वहीँ सूत्रों ने बताया कि आफताब पूनावाला ने पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान सहयोग किया और उससे लगभग 50 प्रश्न पूछे गए। बुधवार को परीक्षण नहीं किया जा सका था, क्योंकि पूनावाला को बुखार था। एफएसएल के एक सूत्र ने ‘पीटीआई’ के हवाले से कहा कि उससे यह भी पूछा गया कि आफताब ने किस तरह के हथियार से श्रद्धा के शरीर के टुकड़े किए। वहीं, आफताब को मंगलवार को पॉलीग्राफ टेस्ट के पहले सत्र से गुजरना पड़ा, जिसे लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कहा जाता है। इस सप्ताह की शुरुआत में पुलिस ने दिल्ली की एक अदालत से पूनावाला की हिरासत बढ़ाने और उसका पॉलीग्राफ और नार्को-विश्लेषण परीक्षण करने की अनुमति मांगी थी। पुलिस ने कहा कि नार्को टेस्ट अगले सप्ताह होने की संभावना है।

 

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img