Singhpur Train Accident: बिलासपुर से कटनी मार्ग की कई ट्रेन रद्द, चार दिन बाद रेलवे प्रशासन मार्ग बहाल करने में नाकाम…

0
286

शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सिंहपुर में हुए रेल हादसे के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर से कटनी मार्ग की कई ट्रेनों को आज चौथे दिन फिर रद्द कर दिया है. हादसे के 4 दिन का समय बीत गया, लेकिन रेलवे प्रशासन अभी भी ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू नहीं करा पाई है. ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भी आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि एक सिंगल लाइन चालू है जिससे मालगाड़ियां निकल रही है, लेकिन एक भी यात्री ट्रेन नहीं गुजरी है.

इस हादसे में लोको पायलट राजेश प्रसाद गुप्ता की मौत हो गई. हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा गया है, घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हैं. कटनी की ओर से बिलासपुर जा रही ट्रेनें रद्द हैं. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने बसों के जरिए पैसेंजर को शहडोल से बिलासपुर भेजा था. लेकिन परेशानी अब भी बनी हुई है.

रद्द की गई गाड़ियां

22 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
22 अप्रैल 2023 को कटनी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी रद्द रहेगी.
22 अप्रैल 2023 को जबलपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारंभ की गई गाड़ियां.
22 अप्रैल 2023 को अम्बिकापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18756 अम्बिकापुर-शहडोल स्पेशल, बिलासपुर-अनूपपुर-बिलासपुर के मध्य चलेगी.
22 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर-कटनी स्पेशल पैसेजर अनूपपुर और बिलासपुर के मध्य चलेगी.
22 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल स्पेशल मेमू अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी.
22 अप्रैल 2023 को अम्बिकापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल अननुपुर –अम्बिकापुर के मध्य चलेगी.
22 अप्रैल 2023 को शहडोल से चलने वाली ट्रेन नंबर 08747/08748 शहडोल-कटनी -बिलासपुर मेमू रवाना होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here